लखनऊ (मानवीय सोच) उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज फिर योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी के साथ ही 52 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. इन 52 मंत्रियों में 5 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि इस वक्त UP में राज्यपाल भी महिला ही हैं, जो कि आनंदीबेन पटेल हैं. आइए जानें उन महिलाओं के बार में जिन पर योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया है.
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में आगरा ग्रामीण क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक बेबी रानी मौर्य को भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाकर पार्टी ने दलित और महिला दोनों को एक साथ साधने की पहल की है. वो पहले उत्तराखंड की राज्यपाल भी रह चुकीं हैं और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. बेबी रानी राज्य बाल आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं. वो जाटव समाज से आती हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वो मायावती के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की शाहाबाद विधान सभा सीट से रजनी तिवारी एक बार फिर भाजपा के टिकट पर विधायक बनी हैं. इसके पहले रजनी तिवारी ने 2017 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आसिफ खां को हराया था. रजनी तिवारी के पति उपेंद्र तिवारी बिलग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे. उनके निधन के बाद उपचुनाव में रजनी तिवारी इस सीट पर विधायक चुनी गईं. रजनी तिवारी इस बार चौथी बार विधायक बनीं हैं.
विजय लक्ष्मी गौतम योगी सरकार में राज्यमंत्री बनी हैं. विजय लक्ष्मी गौतम सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 1992 से राजनीति शुरू करने वाली विजय लक्ष्मी गौतम भाजपा महिला मोर्चा की देवरिया नगर की अध्यक्ष रही हैं. इसके अलावा भाजपा की नगर उपाध्यक्ष, जिला महिला मोर्चा की दो बार अध्यक्ष, भाजपा जिला मंत्री, भाजपा गोरखपुर क्षेत्र की मंत्री और भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रही हैं.