# योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कही ये बात अब फिरोजाबाद होगा चंद्र नगर

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  आगरा से एक बार फिर फिरोजाबाद जिले का नाम बदलने की आवाज उठी है. फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्र नगर रखने की बात कही गई है ये बात उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कही है. उन्होंने कहा है कि फिरोजाबाद का नाम आने वाले दिनों में चंद्र नगर हो जाएगा. ये प्रस्ताव जिला पंचायत फिरोजाबाद में है 

मंत्री जयवीर सिंह डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जे. पी. सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चंद्रवाड जैन समाज का प्रमुख तीर्थ स्थल है. उसके विकास के लिए दो करोड़ रुपये पहले दिए गए थे. अब 3 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया है