# राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत होगा कम

लखनऊ  : (मानवीय सोच)  राजधानी बसों का किराया 10 फीसदी कम किया जाएगा। अब आम बसों का किराया और राजधानी बसों का किराया एक हो जाएगा। अभी तक राजधानी बसों का किराया आम बसों की तुलना में ज्यादा हो जाएगा। प्रदेश में मौजूदा समय 168 राजधानी बसों का संचालन हो रहा है। बुधवार को परिवहन विभाग की बैठक इसको तय किया गया। इसके अलावा लोक सेवा आयोग के माध्यम से परिवहन विभाग समूह क और ख की भर्ती भी कराई जाएगी