# राजा महमूदाबाद का निधन , प्रदेश की कई नामी इमारतों के थे मालिक

सीतापुर : (मानवीय सोच) राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान (80) का मंगलवार देर रात लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। मोहम्मद अमीर खान महमूदाबाद विधानसभा से वर्ष 1985 व 1989 तक कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं। राजा महमूदाबाद का नाम काफी चर्चाओ में रहा है। निधन से उनके चाहने वालों में शोक का माहौल है। बुधवार को अमीर मोहम्मद खान का अंतिम संस्कार शाम चार बजे कर्बला में होगा।

निधन पर पूर्व मंत्री डॉ अम्मार रिजवी, नरेंद्र सिंह वर्मा और विधायक आशा मौर्या सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। राजा महमूदाबाद बटलर पैलेस, महमूदाबाद मेंशन, हलवासिया मॉर्केट, लारी बिल्डिंग, मलका जमानिया- गोलागंज के मालिक थे। वहीं सीतापुर में एसपी आवास, डीएम आवास, सीएमओ आवास भी इनके कब्जे में है। महमूदाबाद, सहजनी, पैतेपुर, सेमरा, गुलारमऊ, केदारपुर, चंदनपुर, रसूलाबाद, सिकंदराबाद, सरैया राजा में बागवानी व अन्य जमीनें हैं