# लखनऊ में 6 वाहन चोर गिरफ्तार : फर्जी नंबर प्लेट और कागज बनाकर गांवों में बेचते थे

लखनऊ : (मानवीय सोच)  पुराने दो पहिया वाहन चुराने में एक शातिर गैंग ने बच्चों को लगा रखा था। जिससे कोई उन पर शक न कर सके। डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह के शामिल तीन बाल अपचारी समेत छह लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस टीम गिरोह के अन्य सदस्यों के विषय में जानकारी जुटा रही है।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदिरानगर निवासी विशाल उर्फ बड़ा बऊआ, सीतापुर बिसवां निवासी आसिफ और बाराबंकी निवासी कुशाल को गिरफ्तार किया। इनके साथ ही तीन वाहन चोरी में संलिप्त बाल अपचारी को भी पकड़ा गया है।

इनके पास से 22 चोरी की मोटर साइकिल बरामद बरामद हुई हैं। यह पुरानी बाइक को निशाना बनाते थे, क्योंकि उनका लॉक आसानी से मास्टर की से खोला जा सकता है। गैंग चोरी के वाहन फर्जी नंबर प्लेट और कागज बनवाकर ग्रामीणों और जरूरतमंद लोगों को बेच देता था।