# लखनऊ में बैचमेट से परेशान छात्र ने विश्वविद्यालय छोड़ा : मेरा जीवन नर्क हो गया था

लखनऊ  : (मानवीय सोच)  डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय नए विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। विश्वविद्यालय में नए सत्र में एडमिशन लेने वाले एक स्टूडेंट का गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा हैं।

इसमें स्टूडेंट ने लिखा है, “उसके बैच के कुछ स्टूडेंट्स ने उसे धार्मिक रूप से उकसाने का प्रयास किया है और इससे मैं इतना परेशान हूं कि मुझे विश्वविद्यालय छोड़ना पड़ रहा है।” अन्य साथियों की माने तो छात्र फिलहाल वापस अपने घर दिल्ली लौट चुका हैं।

RML-NLU के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर प्लेटफॉर्म पर छात्र ने पोस्ट किया। इसमें लिखा है, “मैं RML-NLU का फर्स्ट ईयर छात्र था। मैं एक अल्पसंख्यक समुदाय से आता हूं। विश्वविद्यालय में मेरे ही कुछ बैचमैट ने मुझे डराया-धमकाया और जलील किया गया। मेरे साथ भेदभाव पूर्ण बर्ताव किया गया। मेरे एक बैचमैट ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर धार्मिक रूप उकसाने और डराने का काम किया।