लखनऊ : (मानवीय सोच) समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने GST में ED की अनुमति के मामले को लेकर नाराजगी जताई है। प्रदीप जायसवाल ने कहा कि 7 जुलाई को भारत सरकार ने सूचना जारी कर ED को अधिकार दिया है कि वह GST के मामलों में भी छापेमारी कर सकती है।
जिस प्रकार GST के तहत ED को लाया गया है। इससे व्यापारियों का शोषण होगा। उत्तर प्रदेश और देश का व्यापारी कठपुतली समझने वाले भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे। शनिवार को प्रत्येक जिले से व्यापारी राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे। इसके साथ ही फैसले को वापस लेने की मांग करेंगे।
व्यापारियों का होगा शोषण
सपा व्यापार सभा के अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल का मानना है कि ED छापेमारी कर संपत्ति जप्त कर सकती है इस काले कानून को वापस लेने को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सपा के साथ तमाम व्यापारी इस काले कानून का विरोध करेंगे। GST में ED को मिली अनुमति से अधिकारी व्यापारियों का शोषण करेंगे। प्रदेश में इंस्पेक्टर राज लागू किया जा रहा है। इस तरीके से प्रदेश के व्यापारी को गलत तरीके से फंसा कर उनकी गिरफ्तारी तक की जाएगी।