# लखनऊ में सस्ते टमाटर पाने के लिए हुई छीना-झपटी, टूटा मोबाइल, लगी चोट

लखनऊ : (मानवीय सोच)  सस्ते टमाटर पाने के लिए टमाटरों का विक्रय कर रहीं वैनों पर लोग टूट पड़े। एक काउंटर और अधिक भीड़ होने की वजह से आपस में छीना-झपटी मच गई। चूंकि पुलिस मौके पर उपलब्ध नहीं थी इसलिए लोगों में आपस में बहस और धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। कुछ छोटे-मोटे झगड़े भी टमाटर पाने के लिए हुए।

इंदिरा भवन जवाहर भवन सुबह टमाटर की गाड़ी टमाटर बेचने के लिए आई। भीड़ अधिक होने की वजह से आपस में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इससे एक व्यक्ति के पैर में लगी चोट लगी तो एक व्यक्ति का मोबाइल टूट गया। टमाटर दर सस्ते होने की वजह से लोगों के अंदर इस बात का डर था कि कहीं उनका नंबर आने से पहले टमाटर खत्म ना हो जाएं। इस डर की वजह से यह मारा-मारी मच गई। 

पॉलिटेक्निक चौराहे के पास  लगी टमाटर वैन में भी यही हालात दिखे। एक परिवार के कई-कई लोग लाइनों में खड़े दिखे। इस भीड़ में अव्यवस्था फैल गई। पुलिस कर्मी ना होने से स्थितियों को संभालने वाला कोई नहीं था। टमाटर खरीदकर निकले लोग प्रसन्न मुद्रा में दिखे। ऐसा लगा कि वह मानों कोई जंग जीतकर आ रहे हों।