लद्दाख (मानवीय सोच) : लद्दाख में बड़ा हादसा हुआ है. लद्दाख के क्यारी शहर से 7 किलोमीटर दूर आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से भारतीय सेना के 9 जवानों की जान चली गई. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. हादसे में कई जवान घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे. तभी वाहन अनियंत्रित हुआ और गहरी खाई में चला गया. सैनिकों को सँभलने का भी मौका नहीं मिला.
पीएम मोदी ने जताया दुःख: हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुःख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि लेह के पास दुर्घटना से दुख हुआ जिसमें हमने भारतीय सेना के कर्मियों को खो दिया है. राष्ट्र के प्रति उनकी समृद्ध सेवा सदैव याद रखी जायेगी. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ. जो लोग घायल हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.