# 31 अक्टूबर तक टाला फैसला : लैपटॉप- टैबलेट इंपोर्ट बैन पर

(मानवीय सोच) : केंद्र सरकार लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के इंपोर्ट पर बैन लगाए जाने के अपने फैसले से कुछ महीनों के लिए पीछे हट गई है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के इंपोर्ट पर बैन लगाने का फैसाल 31 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है. यानि कि 31 अक्टूबर से पहले तक लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर का विदेशों से आयाता पहले की तरह ही होता रहेगा.

वहीं, जानकारों का कहना है कि केंद्र के इस फैसले से इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को काफी राहत मिलेगी. उन्हें बिना लाइसेंस के इन डिवाइसेज को इंपोर्ट करने के लिए और अधिक समय मिल जाएगा. हालांकि, इन कंपनियों को 1 नवंबर से लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर को इंपोर्ट करने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना होगा. वहीं, सरकार के इस फैसले से इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के बीच खुशी की लहर है.