# लोहिया पार्क के पास चलती कार में लगी आग

लखनऊ : (मानवीय सोच) लोहिया पार्क के पास एक एक्स यूवी में गुरुवार दोपहर बोनट से धुआं निकलने के बाद आग लग गई। आननफानन में कार सवार तीन लोगों ने निकल कर अपनी जान बचाई। बीच सड़क अचानक कार में आग लगने से लोहिया पथ पर जाम लग गया। दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले कार को आग की लपटों ने घेर लिया था। आग से कार पूरी तरह से जल गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से किनारे हटाकर जाम खुलवाया।

कार मालिक के मुताबिक वह लोग घर से शॉपिंग के लिए निकले थे। तभी रास्ते में अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। जैसे ही कार से उतरे बोनट से लपटें निकलने लगी। जिसके बाद देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। जिसके बाद फायर और पुलिस को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी ने आग बुझा दी, लेकिन तब तक कार जल चुकी थी।