# वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

वाराणसी  : (मानवीय सोच)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को काशी दौरे पर जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. वह दोपहर करीब 1:30 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे और फिर लगभग 3:15 बजे रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे. इसी के साथ वह कार्यक्रम के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी, वाराणसी में जिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने जा रहे हैं उसे 30.60 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने इसके लिए 121 करोड़ में जमीन ली है. तो वहीं इसके लिए बजट भी निर्धारित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि, स्टेडियम निर्माण पर 330 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी और 7 पिच के साथ ही प्रैक्टिस नेट, खेल का मैदान, लाउंज, कॉमेंट्री बॉक्स, प्रेस गैलरी आदि की सुविधाओं से ये लैस होगा.