# विधायक डॉ. आरके पटेल ने कहा, विधानसभा में उठाएंगे : छात्रों के उत्पीड़न का मुद्दा

प्रयागराज : (मानवीय सोच)  सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों पर अन्याय और अत्याचार कर रहा है। छात्रसंघ की बहाली और फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर 1090 दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे छात्रनेता अजय यादव सम्राट को पुलिस ने फर्जी तरीके से छेड़खानी समेत अन्य मुकदमों में फंसाकर जेल में भेज दिया है।

चुन-चुनकर सपा से जुड़े छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। जिस बैरक में हत्या, बलात्कार, डकैती और गंभीर धाराओं में अपराधी बंद हैं उनके साथ छात्रों को रखा गया है। 

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर आज सपा का प्रतिनिधि मंडल जिसमें चार विधायक हैं, जेल में बंद छात्रनेता अजय से मिलने के लिए पहुंचा तो जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर मिलाने से इनकार कर दिया। साथ ही प्रतिनिधि मंडल और साथ में मौजूद सपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।