# सपा की ‘देश बचाओ देश बनाओ’ साइकिल यात्रा, सत्ता पाने की जुगत में अखिलेश की पार्टी

यूपी  : (मानवीय सोच)  सियासत में सत्ता से दूर समाजवादी पार्टी खुद को सत्ता के करीब लाने के लिए हर जुगत में लगी हुई है. इसके लिए समाजवादी पार्टी ने ‘देश बचाओ देश बनाओ’ नाम से साइकिल यात्रा निकाली है. इस यात्रा का नेतृत्व लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव कर रहे हैं.

साइकिल यात्रा जैसे ही कबीर  की भूमि संत कबीर नगर के मेहदावल में पहुंची वैसे ही वहां के जमीनी नेता जयराम पाण्डेय के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जयराम पाण्डेय समाजवादी पार्टी के संत कबीर नगर जिले के कद्दावर नेता माने जाते हैं. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव  की बहुचर्चित ‘मैं आ रहा हूं’ टाइमिंग के साथ वाली होर्डिंग लगवाई थी जिसके बाद सूबे का राजनैतिक तापमान बढ़ गया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में जयराम पाण्डेय  मेहदावल से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे लेकिन चुनाव नहीं जीत सके. हालांकि, जिला पंचायत चुनाव में सरकार के खिलाफ रहते हुए वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने में कामयाब रहे.