# सफाई कर्मचारी बना ‘डॉक्टर’, मरीज का इलाज करते कैमरे में कैद

बिजनौर : (मानवीय सोच)  मेडिकल अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अस्पताल के वार्ड में सफाई कर्मचारी मरीज का इलाज कर रहा है। जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सफाई कर्मचारी वार्ड में भर्ती मरीज को लगी ड्रिप में इंजेक्शन लगा रहा है। 

मेडिकल अस्पताल के वार्ड का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। वायरल वीडियो में एक सफाई कर्मचारी वार्ड में भर्ती मरीज का इलाज करते हुए दिखाई दे रहा है। जिससे साफ पता चल रहा है कि मरीज के स्वास्थ्य को लेकर विभाग कितना सतर्क है। बता दें कि वार्ड में भर्ती मरीजों की देखभाल करने का काम स्टाफ नर्स का होता है। मगर यहां स्टाफ नर्स की जगह सफाई कर्मचारी इलाज कर रहे हैं। हेड नर्स पुष्पा निगम का कहना है कि यह मामला रविवार का है। स्टाफ नर्स बोतल में इंजेक्शन लगाने के लिए भर रही थी। इस दौरान एक अन्य मरीज की ड्रिप रुक गई।