नई दिल्ली (मानवीय सोच) कई बार इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है तो इसके लिए लोग इंस्टेंट लोन के विकल्प को चुनते हैं। अधिकतर बैंक सिबिल स्कोर और पेमेंट हिस्ट्री सही होने की स्थिति में मिनटों में इंस्टेंट लोन दे भी देते हैं। हालांकि, बैंकों की ओर से इंस्टेंट लोन की रकम बहुत ज्यादा नहीं होती है।
8 लाख रुपए लोन: वहीं, पंजाब नेशनल बैंक के इंस्टा लोन सुविधा के तहत 8 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इस सुविधा का लाभ केंद्र और राज्य सरकार के अलावा PSUs कर्मचारी भी ले सकते हैं। इन कर्मचारियों का बैंक अकाउंट कम से कम 2 साल तक पीएनबी में रहा हो। ऐसे कर्मचारियों को लोन के लिए ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। पीएनबी के मुताबिक इस लोन सुविधा में प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती है।