उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) सहकारिता विभाग सहकारी समितियों की क्रेडिट लिमिट 10 लाख रुपए करेगी। लखनऊ स्थित सहकारिता कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री जेपीएस राठौर ने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 5700 साधन सहकारी समितियों के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है। 1 सितंबर से एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। सदस्यता अभियान अभी तक सफलतापूर्वक चल रहा है।
यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सभी साधन सहकारी समितियों को 10 लाख रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट दी जाएगी। उसके ब्याज का भार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सहमति प्रदान करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए अनुमति दे दी है।
सहकारिता विभाग ने बहुत दिनों बाद सदस्यता का महाभियान शुरू किया गया था, जो पूरे उत्तर प्रदेश के सभी ब्लॉक में 5700 साधन सहकारी समितियों में सदस्यता अभियान चलाया गया था। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने 1 सितम्बर को किया था और एक टोल फ्री नम्बर जारी किया था।