लखनऊ : (मानवीय सोच) अपनी फिल्म जेलर को लेकर खासे उत्साहित सुपर स्टार रजनीकांत आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इसके बाद उनके साथ मिलकर वह अपनी फिल्म देखेंगे. फिल्म जेलर को लोग जमकर प्यार दे रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. थियेटर हाउस फुल चल रहे हैं. अभिनेता के साथ ही पूरी टीम फिल्म की सफलता को लेकर काफी खुश हैं. खबरों के मुताबिक कि, अभिनेता रजनीकांत ने लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है. इस सम्बंध में उनकी तस्वीरें राज्यपाल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शुक्रवार शाम को अभिनेता रजनीकांत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे है. शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए रजनीकांत ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखेंगे. उन्होंने अपनी फिल्म की सफलता को लेकर ईश्वर की तरफ इशारा किया और बोले कि, सब भगवान की कृपा है. बता दें कि अभिनेता रजनीकांत उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय भ्रमण पर आए हैं