‘स्पाइडर गर्ल’ के नाम से फेमस हो रही लड़की

दानापुर (मानवीय सोच) बिहार में एक ऐसी लड़की सामने आई है जिसे ‘स्पाइडर गर्ल’ कहा जा रहा है. दरअसल, दानापुर जिले की अक्षिता गुप्ता को लोग स्पाइडर गर्ल के नाम से भी पुकारने लगे हैं.

छोटी सी उम्र में दीवारों पर चढ़ जाती है छोटी से बच्ची 

11 वर्षीय अक्षिता गुप्ता, दीवारों पर छिपकली या यूं कहें स्पाइडर मैन की तरह छोटी सी उम्र में दीवारों पर चढ़ जाती है. चिकने पिलर पर चढ़ने के साथ ही पिलर के ऊपरी भाग में आसानी से चारों तरफ घूम जाती है. ये देखकर आश्चर्य जरूर हुआ होगा लेकिन यह आसानी से कर लेती है.

छोटी बहन भी बड़ी के नक्शे कदम पर 

यही नहीं, इसकी छोटी बहन कृतिका गुप्ता भी इसको देख कर के इसी तरह से पिलर पर चढ़ती और उतरती है. छोटी बहन, बड़ी बहन की तरह फर्राटेदार तो नहीं चल पाती है लेकिन उसमें एक और खूबी जरूर है. वह यह है कि अभी उसकी उम्र 9 बरस में है और वह शिव तांडव फर्राटेदार बोल लेती है.

फर्राटे से दीवारों पर चढ़ जाती है कृतिका

कृतिका गुप्ता ( शिव तांडव पढ़ने वाली) की यह खूबी माता-पिता को जन्म के बाद से ही उसकी हरकतों से नजर आने लगी थी. इस हरकत का पता माता-पिता को तब पता लगा जब वह ढाई से 3 वर्ष की हुई और दीवारों पर चढ़ने का इच्छा जताने लगी. फिर दीवारों पर चढ़ने भी लगी. अब वह वर्षों से फर्राटे से दीवारों पर चढ़ जाती है.

पैरेंट्स के मन में शुरू में लगता है डर 

पहले तो इसके माता-पिता इसके दीवार पर चढ़ने से डरते थे लेकिन अब इसकी खूबियों को बताते नहीं हिचकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *