(मानवीय सोच) : पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह के नाती डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की रेस में शामिल हो गए हैं उन्होंने 22 जुलाई को रिपब्लिकन पार्टी में अपनी दावेदारी पेश की. साथ ही ट्विटर के जरिए संदेश जारी कर इसकी पुष्टि की है. बता दें, पूर्व केबिनेट मंत्री व कैराना से पूर्व सांसद स्वर्गीय हुकुम सिंह राजनिति के दिग्गज खिलाड़ी थे. उन्हें साफ छवि के लिए जाना जाता था
डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह भाजपा के राज्यसभा सांसद रहें डॉ नौनिहाल सिंह के पोते भी हैं. डॉक्टर नौनिहाल सिंह यूपी के बुलंदशहर जिले के सोजना रानी गांव के रहने वाले थे. वो वर्ष 1992 से 1998 तक भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे. सन 2009 में 86 साल की उम्र में अमेरिका में ही उनका निधन हुआ था. हर्षवर्धन सिंह मूलरूप से बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव सौंजना रानी के निवासी हैं.