आगरा : (मानवीय सोच) केके नगर की शिवाकुंज काॅलोनी में शनिदेव मंदिर के पास रहने वाले अशरफ अली के घर पर शनिवार को हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया। इससे परिवार के चार सदस्य झुलस गए। बेटे उस्मान की हालत नाजुक है।
शनिदेव मंदिर के पास गली नंबर नौ में ललन के घर के बाहर लगे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मीटर में आग लग गई। यहां 11 केवी की हाईटेंशन लाइन है। इसके ऊपर से 132 केवी की लाइन भी निकल रही है। ललन के पड़ोसी अशरफ अली के घर में भी इससे करंट दौड़ गया।