# हैंडपंप से पानी की जगह निकल रही आग! लोगों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  मिर्जापुर में सरकारी हैंडपंप से पानी की जगह आग निकलने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आग निकलते देख लोग दंग हो गए सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने मौके का जायजा लिया और कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए अग्निशमन दस्ते की तैनाती की गई है. वहीं, गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहें हैं

मामला मड़िहान तहसील के बहुती गांव का है. यहां रहने वाले हरिशंकर यादव ने पानी की हो रही परेशानी को देखते हुए अपने खेत मे लगे सरकारी हैंडपंप का रि-बोर कराया. साढ़े चार सौ फीट गहरा रि-बोर करवाने के बाद पूजा-पाठ के लिए पहुंचे. जैसे ही बोर के पास माचिस की तीली जलाई, अचानक बोर से निकल रही गैस की वजह से आग लग गई