प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले CM योगी

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। गर्भगृह में मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में कई अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग राम मंदिर पहुंचे।

सीएम योगी बोले- पूरा राष्ट्र राममय हो चुका है

सीएम योगी ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर वहीं बना है जहां संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि 5 सदी से इसका इंतजार किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अब अयोध्या में कर्फ्यू नहीं लगेगा। उन्होंने कि राम मंदिर निर्माण का सभी को इंतजार था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंदिर वहीं बन रहा है जहां बनाने का संकल्प लिया था।