बादशाह नगर स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो के कोच में लगी आग

बादशाह नगर स्टेशन पर रुकी मेट्रो तो कोच से धुआं निकलने लगा, स्टेशन पर यात्रियों को मेट्रो से उतारा गया और तत्काल सभी को बाहर निकाला गया और आग बुझाने का प्रोसेस शुरू किया गया। गनीमत रही कि वक्त रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मेट्रो में आग लगने की घटना पर LMRC ने  दी सफाई। कहा कुछ तकनीकी खराबी के कारण बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो कुछ मिनटों के लिए रुकी थी। कुछ मिनटों के बाद तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया। फिलहाल मेट्रो ट्रेन सुचारु रूप से चल रही है। आज खराबी की ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। राजधानी लखनऊ के चंद्रिका देवी रोड किसान पथ आउटर रिंग रोड के पास फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर। बीकेटी से चंद्रिका देवी की ओर जा रही वैन को रैथा आउटर रिंग रोड की और से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने मारी टक्कर। वैन के ड्राइवर सहित आधा दर्जन घायल, एंबुलेंस की मदद से घायलों को रामसागर मिश्रा हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती। तेज रफ्तार इनोवा कार सवार टक्कर मार के फरार।