फर्जी कागजों से रजिस्टर्ड करवाते थे चोरी के ट्रक, चार गिरफ्तार

एसटीएफ ने इंटरस्टेट गुड्डू गैंग का पर्दाफाश कर चार बदमाशों का गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन चोरी के ट्रक बरामद किए गए हैं। आरोपी चोरी के ट्रक फर्जी कागजों से रजिस्टर्ड करवा कर बेचते और चलवाते थे। गुड्डू गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीन ट्रक बरामद कर लिए हैं। एसटीएफ के डिप्टी एसपी अब्दुल कादिर और एस आई राशिद अली के साथ शिवओम पाठक, नितिन, संजय यादव और विनोद कुमार की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। जिसमें उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के पुलभट्ठा थाना के शहदौरा किच्छा निवासी शराफत पुत्र मल्लू, कैंट में मोहनपुर के मुजाहिद पुत्र चाऊ खां, बिथरी चैनपुर में पदारथपुर के साकिर हुसैन पुत्र शहादत हुसैन, प्रेमनगर में शाहाबाद दीवान खाना के अंजुम पुत्र अजीजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

उनके खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी चोरी के ट्रक बेचने, फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड करवाने के आरोप में हाफिजगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी उत्तराखंड के सितारगंज का रहने वाला नवाब वारसी उर्फ गुड्डू फरार है। गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान उत्तर प्रदेश में चोरी के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ट्रक चोरी करते थे और खरीदते थे। इसके बाद एक्सीडेंटल टोटल लॉस के इंजन नंबर और चेसिस नंबर खुरचकर कर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, नागालैंड और पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार करते थे। आरटीओ कार्यालय से मिली भगत कर उन्हें रजिस्टर्ड कराकर बेचते थे। इस तरीके से आरोपियों ने पूरी फ्रॉड कंपनी बना रखी थी।