उत्तर प्रदेश में गर्मी के दिनों में बिजली की खपत बेकाबू हो सकती है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यूपी में बिजली की पीक डिमांड 31,917 हजार मेगावाट तक पहुंचने का आकलन किया है।
प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में अप्रैल माह में 25,379 मेगावाट, मई में 28,291 मेगावाट, जून में 29,853 मेगावाट, जुलाई में 30,581 मेगावाट, अगस्त में 31,585 मेगावाट और सितंबर में देश में सर्वाधिक 31,917 मेगावाट पीक डिमांड पहुंच सकती है।
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कारपोरेशन को प्रदेश की बढ़ती मांग के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ओबरा सी और जवाहरपुर की क्षमता जोड़ कर भी प्रदेश में अधिकतम 28,500 मेगावाट की विद्युत क्षमता का सृजन किया जा सकता है।