यात्रियों की चीख पुकार

दिल्ली से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही टूरिस्ट बस पलटी

प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर थरियांव थाने के देहुली मोड़ पर शनिवार सुबह दिल्ली से बिहार जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

यात्रियों की चीख पुकार के बीच ग्रामीणों जुटी भीड़ ने बस में फंसे यात्रियों को शीशे तोड़कर किसी तरह से बाहर निकाला। पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में करीब 25 यात्री जख्मी हो गये। हादसे से एक घंटे तक यातायात भी बाधित रहा। सूचना बस चालक व परिचालक भाग निकले।

खबर पाकर घटनास्थल पहुंचे सीओ अरुण राय ने बातया कि क्रेन व हाइड्रा मशीन के जरिये बस को किनारे कराया जा रहा है। अनियंत्रित बस पलटने से मामूली रूप से सवार जख्मी हुए हैं। अस्पताल में पांच लोगों को भर्ती किया है, शेष यात्रियों को घर भेज दिया गया है।