स्वीकृत लोड से अधिक विद्युत उपभोग करने वाले घरेलू कनेक्शन का लोड बढाये जाने के निर्देश लगातार तीन माह तक स्वीकृत भार से अधिक विद्युत उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 1 महीने का नोटिस देकर लोड बढ़ाने का आदेश. बीच चुनाव में ही याद आ रहे विद्युत विभाग को नए-नए आदेश जारी करने की सुध अफसर भी भाजपा की मिट्टी पलीद करने में जुटे नेता मंत्री चुनाव में व्यस्त अफसर अपनी मनमानी में मस्त