प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं #UPCM श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में शिक्षा का बेहतरीन माहौल बना है। प्रदेश में विद्यालयों का कायाकल्प करने के साथ ही नए विद्यालयों/कॉलेजों का निर्माण भी किया जा रहा है।
विगत 08 वर्षों में बच्चों को ₹23,177 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। साथ ही, उच्च शिक्षारत मेधावी बालिकाओं को स्कूटी, गरीब वर्ग के बच्चों को फ्री में यूनीफॉर्म, बैग और स्टेशनरी प्रदान कर उनके सपनों को नई उड़ान दी गई है।
इसी क्रम में, केन्द्र एवं राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है एवं टैबलेट वितरण और खिलाड़ियों को ‘मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार’ प्रदान किए जा रहे हैं।